छात्रों के सामने नौकरी का संकट

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने डिग्री देने के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था बनाई है, लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी छात्रों को विश्वविद्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। इस समय करीब 7.5 हजार डिग्रियां लंबित हैं। वहीं करीब 8.5 हजार आवेदनों में कमियां बताकर इसे रोक लिया गया है।


डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था 19 अप्रैल 2018 में शुरू की गई। योजना यह थी कि आवेदन के बाद निर्धारित समय के अंदर छात्र-छात्राओं को डिग्री भेज दी जाएगी। आवेदन में यदि कोई कमी पाई जाती है तो आवेदक को मैसेज भेजकर उसे दूर करने के लिए जानकारी दी जाएगी।

ट्रैकिंग की भी सुविधा दी जानी थी,  लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। आवेदन के सात-आठ माह बाद भी छात्र-छात्राओं को डिग्रियां नहीं मिल पाई हैं। सख्ती के बाद भी पटलों पर डिग्रियां लटकाई जा रहीं हैं। प्रिंटिंग विभाग, चार्ट रूम, हेल्प डेस्क पर फाइलें लटकी हुई हैं।